
बिजयनगर। स्थानीय सेन छात्रावास गोपालबाडी में सेन समाज कल्याण संस्था की कार्यकारणी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से सलाहकार पद के लिए प्रहलाद सेन, संरक्षक कैलाश सेन, अध्यक्ष गोविन्द सेन, उपाध्यक्ष गणपतलाल सेन, कोषाध्यक्ष सम्पतलाल सेन, सचिव महावीर सेन, मंत्री सुनील सेन, संगठन मंत्री हनुमान सेन, प्रचार मंत्री गिरधारी सेन, मीडिया प्रभारी नितेश कुमार सेन, महामंत्री कैलाश सेन, को चुना गया। समाजबंधुओं ने सभी नवीन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर साफा बंधाकर स्वागत किया।