
बिजयनगर। (खारीतट सन्देश) कांग्रेस सेवादल बिजयनगर का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष पूर्व सहवरण सदस्य रामलाल नंगवाड़ा के आवास पर उनके नेतृत्व में मनाया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष नंगवाड़ा की ओर से कार्यकर्ताओं ने पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम नागौरी, जिला प्रशिक्षक ज्ञानचन्द गोखरु, नगर अध्यक्ष दिनेश धूत, महासचिव सम्पतराज बाबेल, लादूलाल टेलर, पीरु उस्ताद सहित अन्य का साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान सभी ने एक दूसरे को ऊपर गुलाब के पुष्पों की वर्षा कर होली की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इस प्रकार के आयोजन में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं की सहभागिता की बात कहते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों से कार्यकर्ताओं में आपसी प्रेम एवं परस्पर सम्पर्क की भावनाएं पैदा होती है अत: हमें एक दूसरे के कार्यक्रम में मौजूद रहकर सामने वाले के हाथ मजबूत करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी श्याम नागौरी ने कहा कि एक समय था जब निम्र स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ता की बात को प्रदेश स्तरीय नेतृत्व भी सुना करता था। मैं स्वयं ऐसे दौर में राजनीति के क्षेत्र में काफी समय तक रहा, लेकिन वर्तमान का दुर्भाग्य कहे या फिर राजनीति की भ्रष्टाचार की परकाष्ठा कि प्रदेश स्तरीय नेतृत्व स्वयं बोलता है कि आप अपना काम करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक की डिजायर लेकर आइए। ऐसे में जिस विधायक के लिए आपने घर-घर जाकर वोट मांगे, गलियों में कांग्रेस की झंडी हाथ में लेकर प्रचार-प्रसार किया, अब उसी व्यक्ति से डिजायर कराने के लिए उसके यहां बार-बार बेशर्मो की तरह चक्कर लगाओं और बाद में ले-देकर डिजायर पर साईन कराकर अपना काम कराओ।
ऐसी राजनीति में कोई किसी का सगा नही कहा जा सकता। ऐसे माहौल में राजनीति का दम घुटता है। आज हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रण लेकर घर जाना है कि हमें यह माहौल बदलना है, वापस कांग्रेस को पुराने रुप में लाना है, तब कहीं जाकर क्षेत्र की जनता हम लोगों पर पुन: विश्वास कर पाएगी। उन्होंने कहा मैं मानता हंू कि पिछले चुनावों में ऐसा माहौल बना है जिस वजह से आमजन का विश्वास जीतना मुश्किल हो गया है, लेकिन हमें जीत का माहौल बनाकर हाथ को मजबूत करना है।
अंत में सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते हुए उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाड़ा को रायपुर-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने पर बधाई दी। कार्यक्रम में भागचन्द टेलर, महावीर नाबेड़ा, जगदीश शर्मा, सुबोध सेन, गोपाल सिंह चौहान, मुकेश राणा, महावीर पांचाल, दिलीप सिंह, सुशील शर्मा, भवानी शंकर तिवाड़ी, महेंद्र सिंह सोलंकी, अकरम नीलगर, इकबाल हुसैन, धर्मा गुर्जर, विपुल सोमानी, सद्दीक शाह, पार्षद राजेंद्र गुर्जर, आदिल मोहम्मद, हबीब मोहम्मद, विनोद कुमार सेन, सुरेश धोबी, रवि नगवाड़ा, जगदीश सोनी, दिनेश देबडा, अंकित शर्मा, धर्मीचंद जोशी आदि मौजूद रहे।