आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिलेंगे शारीरिक जांच एवं पोषाहार संबंधी उपकरण

  • Devendra
  • 15/03/2023
  • Comments Off on आंगनबाड़ी केन्द्रों को मिलेंगे शारीरिक जांच एवं पोषाहार संबंधी उपकरण

जयपुर। प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों की नियमित शारीरिक जांच एवं पोषाहार संबंधी आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 73.84 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए इन्फेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर एवं वजन मापने की मशीन सहित विभिन्न उपकरण खरीदे जाएंगे। इनसे बच्चों की शारीरिक वृद्धि के साथ कुपोषित बच्चों की निगरानी हो सकेगी। साथ ही बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से बचाया जा सकेगा। स्वीकृत राशि से आंगनबाड़ी अथवा मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गैस सिलेण्डर मय रेग्युलेटर एवं पाइप, गैस चूल्हा एवं पोषहार तैयार करने के बर्तन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस मंजूरी से बच्चों को उचित एवं गर्म पूरक पोषाहार उपलब्ध हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत द्वारा इस संबंध में वर्ष 2023-24 के बजट में घोषणा की गई थी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar