अजमेर डेयरी की प्रशंसा के पीछे जिलेभर के दुधियों की मेहनत: चौधरी

  • Devendra
  • 22/03/2023
  • Comments Off on अजमेर डेयरी की प्रशंसा के पीछे जिलेभर के दुधियों की मेहनत: चौधरी

बाड़ी। अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड़ आज प्रदेश ही नहीं देशभर में अपनी सफलताओं के झंडे गाड रही है। इसका ताजा उदाहरण है कि गत दिवस गुजरात में आयोजित एक समारोह में मैंने अजमेर सरस डेयरी की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी जब मंच पर रखी तो समारोह में मौजूद देशभर के कई गणमान्यों ने अजमेर सरस डेयरी के समर्थन में तालियां बजाकर उल्लेखनीय कार्यो की प्रशंसा की, इस दौरान सभी ने बताया कि जो कार्य अजमेर डेयरी कर रही है ऐसा न तो कहीं सुनने को मिला और नहीं देखने को, कार्यक्रम में मौजूद स्वयं अमित शाह ने कहा कि अजमेर सरस डेयरी में जो दुधियों के लिए योजनाएं संचालित है उन्हें हम देशभर में लागू कराने का प्रयास करेंगे ताकि भारत में दूध और इससे बनने वाले प्रोडेक्ट की पूरी उपलब्धता सुनश्चित हो। यह बात गत दिवस बाड़ी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. के बोनस-लाभांश वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अजमेर सरस डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी ने कही।

उन्होंने कहा कि आज अजमेर डेयरी की जो भी प्रशंसा हो रही है इसमें पूरे जिलेभर के दुधियों की मेहनत शामिल है। मैं अकेला भी सब कुछ नहीं कर सकता। अत: आप सभी लोगों से मेरा व्यक्तिगत निवेदन है कि राज्य सरकार भी आप लोगों के लिए कुछ न कुछ करने का प्रयास कर रही है जिसमें पशु पालक क्रेडिट कार्ड, पशुधन बीमा योजना, सेक्स सीमन, प्रति फेट दूध पर अनुदान राशि आदि शामिल है। इसके लिए अजमेर डेयरी भी बराबर आपका साथ देती रहेगी, लेकिन इसके लिए हमें तैयार रहकर एक अभियान चलाना होगा। इसमें मेरा सभी से अनुरोध है कि आप लोगों के पास भले भूमि हो या न हो लेकिन प्रत्येक घर में कम से कम पांच-पांच पशुधन होने चाहिए, इससे आप लोगों की आजीविका भी चलती रहेगी साथ ही घर में धीणा भी रहेगा।

कार्यक्रम में बाडी डेयरी अध्यक्ष लादूराम व्यास, उपाध्यक्ष सांवरलाल, सचिव जसराज चौधरी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया। साथ ही बाड़ी के दुधियों ने सामूहिक रुप से 21 किलो की माला डेयरी सदर रामचन्द्र चौधरी को पहनाकर कार्यक्रम में आने पर आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वर्ष 2020-21, 2021-22 का 11 लाख 90 हजार 718 रुपए का बोनस लाभांश वितरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्रोत्साहन स्वरुप 10 सर्वश्रेष्ठ दूध बेचने वाले दुधियों कल्याणमल जाट, सांवरलाल व्यास, ओमप्रकाश गुर्जर, रामप्रसाद व्यास, कमलेश कुमार पांडया, ताराचन्द पांडया, मगनाराम गुर्जर, रामलाल बागडी, ओमप्रकाश व्यास, घनश्याम व्यास को बोनस राशि का भुगतान किया गया। साथ ही 5 सदस्यों के पत्नी के प्रसव पर 7-7 लीटर घी नि:शुल्क प्रदान किया गया जिसमें सुमित्रा देवी-लोडियाना, सुनिता देवी-डाकलो की नाडी, सुमन देवी-सिंगावल, निशा देवी-खापडा एवं पांची देवी-कुशलपुरा शामिल है।

कार्यक्रम में कार्यक्रम में पूर्व प्रधान प्रहलाद शर्मा, कवि कानाराम चौधरी, अजमेर डेयरी उपाध्यक्ष लादूराम शर्मा, सहायक उप प्रबंधक अशोक महला, नानूराम साहू, सूपरवाईजर गजराजसिंह राठौड़, लादूराम कोली, रामदेव जाट, सांवरलाल व्यास, पार्षद खेमराज गुर्जर, राजेन्द्र गुर्जर, सेवानिवृत्त शा. शि. मानसिंह काठात, सेवादल जिला उपाध्यक्ष रामलाल नंगवाडा, ओमप्रकाश वैष्णव, जिला प्रशिक्षक ज्ञानचंद गोखरू, पूर्व पार्षद गुरुभेजसिंह टुटेजा, सम्पतराज बाबेल, जगदीश शर्मा, महावीर नाबेडा, इकबाल हुसैन, सुबोध सेन, भागचन्द टेलर, श्रवण नकवाल, विपुल सोमानी सहित सैकड़ों महिला-पुरुष मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अजमेर डेयरी उपप्रबंधक लादूराम चौधरी ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar