
बिजयनगर। उपखंड स्तरीय राजस्थान संस्कृति महोत्सव के आयोजन के तहत सोमवार रात्रि स्थानीय नगरपालिका प्रांगण में राजस्थान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आयोजन की शुरुआत कवियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर की गई। तत्पश्चात कवि डॉ. खटका राजस्थानी-बिजयनगर, मुकुट मणिराज-कोटा, राजकुमार बादल-शक्करगढ़, कैलाश मंडेला-शाहपुरा, शिव तूफान दुब्बे-ब्यावर, चंदा पाराशर-गुलाबपुरा, कानू पंडित-ओडन, कमलेश शर्मा-केकड़ी ने सर्द हवाओं के झोंकों के बीच एक से बढ़कर एक काव्य पाठ कर सैकड़ों श्रोताओं को मंच के माध्यम से बांधते हुए उनको भरपूर गुदगुदाया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी भरतराज गुर्जर, विकास अधिकारी फिरोज खान, पुलिस उपाधीक्षक ईश्वर सिंह, मसूदा तहसीलदार ओम लखावत, बिजयनगर तहसीलदार सुभाषचन्द, अवधेश पारीक, सलीम, पार्षद मनोहर कोगटा, संजय कुमावत, प्रहलाद शर्मा, पालिका के इरफान अहमद, कमलेश सुरोलिया, रघुवीर शर्मा, शिवदत्त ओझा आदि मौजूद रहे।