कल निकलेगी ईसर-गणगौर की भव्य सवारी

  • Devendra
  • 23/03/2023
  • Comments Off on कल निकलेगी ईसर-गणगौर की भव्य सवारी

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट ने दिया तैयारियों को अंतिम रुप
बिजयनगर। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 24 मार्च को धूमधाम के साथ ईसर-गणगौर की भव्य सवारी निकाली जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मुरारीलाल बिंदल ने बताया कि आयोजन के तहत 24 मार्च को सांय 5 बजे से स्थानीय श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर ख्यातनाम कालाकार अपनी कालाओं का प्रदर्शन करते हुए भव्य ईसर-गणगौर की सवारी निकालेंगे। सवारी श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण से आरम्भ होकर बालाजी रोड, कृषि मंडी चौराहा, पीपली चौराहा, महावीर बाजार, विवेकानन्द चौक, कमला फेक्ट्री गेट, बापू बाजार होते हुए पुन: श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न होगी। बीच मार्ग में विभिन्न स्थानों पर गणमान्यों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों द्वारा ईसर-गणगौर पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान करा धर्मलाभ लेंगे।

मंदिर के पुजारी महावीर शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष गणगौर पर ट्रस्ट की ओर से कुछ न कुछ नया ही किया जाता है। इसी कड़ी में इस बार सवारी में आगे-आगे शहनाई वादक शहनाई बजाते चलेंगे इनके पीछे घोड़े भी नृत्य करते चलेंगे, उनके पीछे बीकानेर के ख्यातनाम कालबेलिया नृत्य करने वाले कलाकार अपनी नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। वहीं इनके पीछे सोजत सिटी से प्रसिद्ध गैर नृत्य कालाकार गैर नृत्य की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं का मन रिझाएंगे। साथ ही पंजाबी ढ़ोल की धुनों पर श्रद्धालुजन नाचते गाते चलेंगे। इन सबके बीच अजमेर के प्रसिद्ध मनोहर बैंड की धुनों पर कार्यक्रम में चार चांद लगेंगे। शर्मा ने बताया कि सवारी रात्रि 10 बजे बाद मंदिर प्रांगण पहुंचेगी जहां ईसर-गणगौर की पूजा अर्चना के बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया जायेगा। आयोजन को लेकर ट्रस्टी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे है। इस बार का आयोजन अब तक के आयोजनों में भव्य रहेगा।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar