
बिजयनगर। नवसंवत्सर व नवरात्र प्रारम्भ के उपलक्ष पर बिजयनगर परिक्षेत्र में विविध धार्मिक आयोजन हुए। इस मौके पर प्रात: विवेकानन्द चौक पर भारत विकास परिषद की ओर से आमजन को तिलक लगाकर नीम की कोपले, काली मिर्च एवं मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया, वहीं श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण के अराध्य देव महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष में समाजजनों द्वारा स्थानीय त्रिवेणी माता मंदिर से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभायात्रा निकाली गई, साथ ही बलवीर कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर प्रांगण में भी गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज सभा द्वारा धार्मिक आयोजनों के साथ गौतम जयंती मनाई गई। समीपवर्ती जालिया द्वितीय एवं गुलाबपुरा शहर में भी भारत विकास परिषद सदस्यों द्वारा नवसंवत्सर के उपलक्ष में आमजन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।