वीकेवी में दो दिवसीय नाट्य कार्यक्रम सम्पन्न

  • Devendra
  • 26/03/2023
  • Comments Off on वीकेवी में दो दिवसीय नाट्य कार्यक्रम सम्पन्न

हुरड़ा। विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय में दो दिवसीय नाट्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पर्यावरण, जीवन के नैतिक विषय एवं जल संरक्षण जैसे ज्वलंत विषयों पर शाहपुरा के रामप्रसाद पारीक (रंग कर्मी) के द्वारा प्रस्तुति दी गई। नाट्य आयोजन में रामप्रसाद द्वारा ‘एक कुएं की मौत’ नाट्य प्रस्तुति के द्वारा बच्चो को संदेशात्मक प्रस्तुति दी गई। साथ ही सातवी एवं आठवी कक्षा के विद्यार्थियों के द्वारा तीन नाटको का मंचन किया गया। एक पेड़ की पीड़ा, स्वच्छ वातावरण एवं नैतिकता को लेकर और तीसरे नाटक में पृथ्वी को बचाने हेतु एसडीजी के तहत प्लास्टिक की बोतल व थैलियों के माध्यम से कुछ रचनात्मक वस्तुओं को तैयार करने का संदेश दिया गया। प्राचार्या आशा गोयल ने बताया कि बच्चों को आर्ट इंटीग्रेटेड शिक्षा पद्धति से इन विषयों को आसानी से समझा जा सकता है। साथ में ‘फड़ के साथ पढ़Ó एक ओर कार्यशाला में शाहपुरा के अभिषेक जोशीद्वारा फड़ शैली के चित्रों को बनाने की विधि को समझाया गया। इन दोनों कार्याशाला के लिए शाहपुरा के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं चित्रकार रामप्रसाद पारीक और अभिषेक जोशी का विद्यालय से कला शिक्षक लक्षपाल सिंह राठौड़ ने आभार व्यक्त किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar