भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने के लिए आदर्श विद्या मंदिर की स्थापना हुई: गोविन्द कुमार

  • Devendra
  • 26/03/2023
  • Comments Off on भारतीय संस्कृति का ज्ञान देने के लिए आदर्श विद्या मंदिर की स्थापना हुई: गोविन्द कुमार

बिजयनगर। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय भवन के प्रथम तल पर निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया। प्रधानाचार्य उदयसिंह दरोगा ने बताया कि प्रथम तल का शुभारम्भ भामाशाह प्रेमलता सांड, पालिकाध्यक्ष अनिता मेवाड़ा, बालमुकन्द कोगटा, हीरालाल धनोपिया, प्रेमराज बोहरा, जसराज बिंदल, राजकुमार काल्या, अनिरुद्ध सारिया, महावीर पाडलेचा के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्या भारती राजस्थान सहसंगठन मंत्री गोविन्द कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को भारतीय सांस्कृतिक प्रवेश में ज्ञान देने के लिए ही विद्या भारती की स्थापना की गई है जो आज वटवृक्ष का रुप ले चुका है। समारोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोहा। कार्यक्रम में सचिव संजीव कोठारी ने प्रस्तावित श्री राम छात्रावास की प्रस्तावना मंच पर रखी। जिस पर 9 कक्षों के लिए भामाशाहों द्वारा आर्थिक घोषणा की गई। कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान अजमेर के संजय शर्मा, जयसिंह शेखावत, ओमप्रकाश लढ़ा, पदम चौधरी, भागचन्द चोरडिय़ा, दिनेश शर्मा, अरूण बोरदिया, महेश टांक, महेन्द्रसिहं सोलंकी, जितेन्द्र पीपाड़ा, कैलाश गुर्जर, सतीश लुणावत, पदमचन्द मुणोत, सहित सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे। मंच संचालन जिनेश काठेड़, राजेन्द्र कुमार चारण, अजयसिंह सोलंकी, कनिका दाधीच एवं सोनाक्षी पडियार ने किया।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar