
बिजयनगर। महेश शिक्षा सदन में माहेश्वरी महिला मंडल के तत्वाधान में गणगौर का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया। मंडल अध्यक्ष अंतिमा पंडवार ने बताया कि कार्यक्रम के तहत गणगौर के दोहे, गीत, नृत्य व मनोरंजक गेम आदि का आयोजन किया गया। निकिता काबरा ने गणगौर की कहानी सुना कर विजेता रही, राजकुमारी आगीवाल व सोनाली काबरा ने ईसर गणगौर के रूप में शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी, गणगौर के दिन समाज की छह बहनों का सामूहिक उद्यापन भी लगवाया गया। सचिव सुमन आगीवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मंडल की पदाधिकारी व सदस्यों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान जिला सचिव सुमन बांगड़, सरिता चितलांगिया, सरोज कोगटा, किरण आगीवाल, स्नेहा पंडवार, अर्चना जागेटिया, अंजू गट्टानी, संध्या बाल्दी, उषा, सोनल पंडवार सहित कई सदस्याएं मौजूद रही।