बिजयनगर। श्री लखदातार सेवा मित्र मंडल बिजयनगर के तत्वावधान में 1 अप्रेल को श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन स्थानीय पीपली चौराहे पर रात्रि 8 बजे से किया जायेगा। मंडल के दीपक व तेजमल अरोड़ा ने बताया कि भजन संध्या में अजमेर के जोन अजमेरी, भीलवाड़ा के मिताली मानसिंघा, विजय गोस्वामी देर रात तक एक से बढ़कर एक श्री खाटू श्याम के भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन के तहत श्री श्याम बाबा की अखंड ज्योत प्रजवल्लित होगी, उज्जेन के कलाकार गुलाब के फूलों से बाबा के शीश का दरबार सजाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के आयोजनकर्ताओं की ओर से तिलकर लगाकर हाथ में मोली बांधी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान भक्तों में प्रसाद वितरित किया जायेगा। आयोजनकर्ता कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गए।
- Devendra
- 26/03/2023
- Comments Off on श्री श्याम भजन संध्या 1 को