राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विभिन्न गतिविधियों के साथ सम्पन्न

  • Devendra
  • 26/03/2023
  • Comments Off on राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर विभिन्न गतिविधियों के साथ सम्पन्न

बिजयनगर। स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य ऐतिहासिक स्थल संरक्षण व संवर्धन, जन स्वास्थ्य व प्राकृतिक संसाधन संरक्षण संवर्धन, प्लास्टिक मुक्त भारत एवं व्यक्तिगत स्वच्छता था। शिविर में कक्षा 11 व 12 की 96 स्वयं सेविकाओं ने विद्यालय भवन बरामदा, कक्षाओं, खेल मैदान, शनि मंदिर प्रांगण, त्रिवेणी माता मंदिर आदि की सफाई कर श्रमदान किया। गमलों पर टेराकोटा रंग और खराब हो गई दीवारों पर रंग रोगन कर सौंदर्यीकरण का कार्य किया। तत्पश्चात गोद ली गई बस्ती तेजा चौक, सिंधी कॉलोनी में पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता एवं प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए रैली निकाली। साथ ही धूम्रपान निषेध, जल ही जीवन एवं प्लास्टिक से मुक्ति के पेम्पलेट्स सर्वे कर घर-घर जा कर दिए। शिविर में प्रति दिवस अनेक प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें स्वयं सेविकाओं ने रुचि पूर्ण तरीके से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली स्वयं सेविकाओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर के दौरान प्रधनाचार्या डॉ. कुंजलता सारस्वत ने स्वयं सेविकाओं को सेवा कार्य में तत्परता रखने व कर्तव्य पथ पर चलने के लिए आह्वान किया। शिविर प्रभारी कल्पना सिंह ने छात्राओं को इसी प्रकार सेवा कार्यो में आगे बढ़ते रहने की सीख दी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar