हनुमान जन्मोत्सव पर 5 व 6 को होंगे विविध आयोजन

  • Devendra
  • 30/03/2023
  • Comments Off on हनुमान जन्मोत्सव पर 5 व 6 को होंगे विविध आयोजन

बिजयनगर। श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से रेल्वे स्टेशन बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव 5 व 6 अप्रेल को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। ट्रस्ट के धनराज कावडिय़ा ने बताया कि 5 अप्रेल को प्रात: 8:15 बजे से अखण्ड रामायण पाठ आरम्भ किया जायेगा। 6 अप्रेल को प्रात: 7:30 बजे अभिषेक, प्रात: 8:30 बजे से जुलूस निकाला जायेगा, जुलूस मंदिर प्रांगण से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न होगा। वहीं प्रात: 9:15 बजे पूर्णाहुति, सुन्दरकांड पाठ व हनुमान चालीसा का आयोजन होगा, तत्पश्चात प्रात: 11 बजे हवन, सांय 6:30 बजे से आकर्षक झांकियों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, इसके पश्चात सांय 7:15 बजे महाआरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जायेगा। अंत में रात्रि 8 बजे से भजन संध्या एवं मेड़ता वाले रामदेव रंगीला एवं दिल्ली की पार्टियों द्वारा उड़ते हुए हनुमान जी, बाहुबली श्री हनुमान सहित अन्य आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar