बिजयनगर। श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से रेल्वे स्टेशन बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव 5 व 6 अप्रेल को हर्षोल्लास से मनाया जायेगा। ट्रस्ट के धनराज कावडिय़ा ने बताया कि 5 अप्रेल को प्रात: 8:15 बजे से अखण्ड रामायण पाठ आरम्भ किया जायेगा। 6 अप्रेल को प्रात: 7:30 बजे अभिषेक, प्रात: 8:30 बजे से जुलूस निकाला जायेगा, जुलूस मंदिर प्रांगण से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंचकर सम्पन्न होगा। वहीं प्रात: 9:15 बजे पूर्णाहुति, सुन्दरकांड पाठ व हनुमान चालीसा का आयोजन होगा, तत्पश्चात प्रात: 11 बजे हवन, सांय 6:30 बजे से आकर्षक झांकियों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, इसके पश्चात सांय 7:15 बजे महाआरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जायेगा। अंत में रात्रि 8 बजे से भजन संध्या एवं मेड़ता वाले रामदेव रंगीला एवं दिल्ली की पार्टियों द्वारा उड़ते हुए हनुमान जी, बाहुबली श्री हनुमान सहित अन्य आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जाएगी।
- Devendra
- 30/03/2023
- Comments Off on हनुमान जन्मोत्सव पर 5 व 6 को होंगे विविध आयोजन