
बिजयनगर। भारत सरकार की ओर से अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में देशभर में स्वच्छोत्सव 2023 का आयोजन किए जा रहे थे जिसके तहत स्वच्छता कार्यक्रमों मे महिलाओं की भागीदारी एवं उनके नेतृत्व को बढ़ाए जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा। इसके तहत गत दिवस बिजयनगर पालिका प्रशासन की ओर से इंटरनेशनल डे ऑफ जीरो वेस्ट के तहत स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन किया गया जिसे पालिकाध्यक्ष श्रीमती अनिता मेवाड़ा व अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत ने रेल्वे स्टेशन के बाहर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मार्च रेल्वे स्टेशन से आरम्भ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी उद्यान पहुंचकर सम्पन्न हुआ जहां मार्च में मौजूद महिलाओं को स्वच्छता की शपथ पत्र दिलवाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम में पार्षद मोहित गोखरु, पालिका के वरिष्ठ सहायक इरफान अहमद, कमलेश सुरोलिया, सफाई निरीक्षक कन्हैयालाल, रोहित कुमार, एमआईएस मैनेजर नितिन, सीईओ गोविन्द, कोर्डिनेटर हेमराज, कैलाशचंद शर्मा, राजेश कुमार, लक्ष्मी देवी, सोनू जमादार सहित पालिकाकर्मी मौजूद रहे।