
बाड़ी। बाड़ीमाता एवं सुरभि गौ मैया की प्रेरणा से स्थानीय निवासी रामदेव, राजकुमार, मनोज पांड्या परिवार द्वारा गौमाता के लिए गौ ग्रास व गौ चिकित्सा सेवा हेतु लोडिंग ऑटो सुरभि गौ सेवा दल बिजयनगर को समर्पित किया। ऑटो शुभारम्भ के मौके पर भामाशाह रामदेव पांड्या, श्री बाड़ी माता मंदिर की ट्रस्टी सुश्री कृष्णा टाक, धर्मीचन्द व्यास, सुरभि गौसेवा दल की टीम, धनराज कावडिय़ा, अशोक टाक, प्रेमचन्द मेडतवाल, लाभचन्द प्रजापत, सांवरलाल जांगिड़, प्रदुयम्न व्यास, प्रमोद राव, नारायण सिंह, पवन जोशी, बाबूलाल जोशी, नौरतमल जाट, महावीर मेघवंशी, कैलाश हेमावत सहित कई गौसेवक मौजूद रहे।