राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े 5 लाख से अधिक नये परिवार: खाचरियावास

  • Devendra
  • 30/03/2023
  • Comments Off on राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़े 5 लाख से अधिक नये परिवार: खाचरियावास

जयपुर। खाद्य मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में 5 लाख 4 हजार 220 नये परिवारों को जोड़ा गया है। श्री खाचरियावास ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय में आयोजित खाद्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को शेष रहे 8 लाख 77 हजार 78 आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्री खाचरियावास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने वाले 19 लाख 57 हजार 991 आवेदनों में से 39 हजार 957 आवेदन निर्धारित मापदण्ड पूरे नहीं करने के कारण निरस्त किये गये हैं। इसके अलावा 58 लाख 36 हजार आवेदन को विभिन्न कमियों एवं त्रूटियों के कारण वापस किया गया है। बैठक में खाद्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री कालूराम, उपायुक्त श्री रामस्वरूप, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम की महाप्रबंधक श्रीमती अलका मीणा, जिला रसद अधिकारी डॉ. अनुराधा गोगिया सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar