
रुपाहेली। (खारीतट सन्देश) स्थानीय राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मेवाड़ आईटीआई में मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ जिसमें होंडा कार लिमिटेड टपूकड़ा-अलवर कम्पनी द्वारा 80 आईटीआई अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निदेशक हेमराज चौधरी ने बताया कि संस्थान में होंडा कार द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट आयोजित हुआ जिसमें 150 अभ्यर्थियों ने भाग लिया इसमें से कम्पनी के मानव संसाधन अधिकारी (एचआर) द्वारा कुल 80 विद्यार्थियों को कम्पनी के लिए चयनित किया गया। इस दौरान संस्थान के सुरेन्द्र चौधरी, प्रधानाचार्य फारूख मोहम्मद, रवी राजोरा, जितेन्द्र सिंह सोलंकी, माधवी पारीक, शिवानी चौधरी, साइना शेख और दौलत सिंह उपस्थित रहे।