
नई दिल्ली। वरिष्ठतम चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त तथा पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।
विधि एवं न्याय मंत्रालय की आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्री रावत को नया मुख्य चुनाव आयुक्त तथा श्री लवासा को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। श्री रावत की नियुक्ति 23 जनवरी से प्रभावी होगी और श्री लवासा की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी।
श्री रावत सोमवार को सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य चुनाव आयुक्त ए के जोति का स्थान लेंगे जबकि श्री लवासा को श्री रावत के स्थान पर चुनाव आयुक्त बनाया गया है।
श्री रावत 1977 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं और उन्हें अगस्त 2015 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था। श्री लवासा 1980 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं और वह वित्त सचिव के पद पर रह चुके हैं। उन्हें 2016 में वित्त सचिव बनाया गया था और 2017 में वह सेवानिवृत्त हुए थे।
उल्लेखनीय है कि श्री जोति ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले पिछले शुक्रवार को ही एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को लाभ के पद के मामले में अयोग्य ठहराये जाने के संबंध में राष्ट्रपति को अपनी सिफारिश भेजी थी।