आओ, ले लो ‘राहत’…

बिजयनगर सहित पूरे प्रदेश में 24 अप्रेल से 30 जून तक लगने वाले शिविरों में महंगाई राहत सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही पा सकेंगे। इन शिविरों में सरकार की कुल दस योजनाओं का लाभ हितग्राही ले सकेंगे। शिविरों के आयोजन को लेकर प्रशासनिक अमले ने तैयारी शुरू कर दी है। पढ़ें खारीतट संदेश की यह विशेष रिपोर्ट…
बिजयनगर। दिनोंदिन बढ़ रही महंगाई से आमजनों को निजात दिलाने के लिए राज्य की गहलोत सरकार ने पहल की है। बिजयनगर सहित पूरे प्रदेश में जगह-जगह शिविर आयोजित कर पात्र हितग्राहियों को राहत दी जाएगी। पूरे प्रदेश में यह शिविर 24 अप्रेल से 30 जून तक आयोजित किए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर शिविर को लेकर तैयारियां की जा रही है।

आमजन और वंचित वर्गं को महंगाई से राहत देने और उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कई जनोपयोगी घोषणाएं की है। इन घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने तथा प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग के साथ ही महंगाई राहत कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए अभियान के प्रत्येक शिविर में महंगाई राहत कैम्प के विशेष काउंटर लगाए जाएंगे, जिनमें जनाधार कार्ड में सम्मलित कोई भी सदस्य योजनाओं के तहत अपना पंजीयन करवा सकता है। अभियान के तहत 30 जून तक प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड में 2-2 दिवसीय कैम्प लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र लाभार्थियों को 10 योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड और संशोधित स्वीकृति आदेश आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। योजनाओं का लाभ लेने के लिए कैम्पों में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है।

10 योजनाओं से मिलेगा आमजन को संबल
1. मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना, 2. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह), 3. मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह), 4. मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, 5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त), 6. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस), 7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह), 8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, 9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए का बीमा), 10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए का बीमा)।

इन वार्डों में लगाए जाएंगे शिविर
पालिका अधिशासी अधिकारी विकास कुमावत ने बताया कि वार्ड 35 के सामुदायिक भवन में 24 से 26 अप्रेल को, वार्ड 34 के अम्बेडकर भवन में 27-28 अप्रेल को, वार्ड 33 के बैरवा बस्ती सामुदायिक भवन में 1-3 मई को, वार्ड 32 के सामुदायिक भवन (वाल्मिकी) में 4-5 मई को, वार्ड 31 के सामुदायिक भवन (वाल्मिकी) तारों का खेड़ा में 8-10 मई को, वार्ड 30 के तोजा चौक के पास खुला स्थान में 11-12 मई को, वार्ड 29 के मदरसा में 15-17 मई को, वार्ड 28 के सामुदायिक भवन (बजरंग अखाड़ा) में 18-19 मई को, वार्ड 27 के सामुदायिक भवन (बजरंग अखाड़ा) में 23-24 मई को, वार्ड 26 के छोटा मदरसा राजनगर में 25-26 मई को, वार्ड 25 के मदरसा में 29-30 मई को, वार्ड 24 के पेंशनर समाज भवन में 31 मई व 1 जून को, वार्ड 23 के सामुदायिक भवन चन्दा कॉलोनी में 2-3 जून को, वार्ड 22 के सामुदायिक भवन हरिजन बस्ती में 5 जून को, वार्ड 21 के पेंशनर समाज भवन में 6 जून को, वार्ड 19-20 के सब्जी मंडी बालाजी के पास 7 जून को , वार्ड 17-18 के सामुदायिक भवन शास्त्री कॉलोनी में 8 जून को, वार्ड 15-16 के शनि मंदिर के सामने 9 जून को, वार्ड 13-14 के पुराना बस स्टैंड़ पर 12 जून को, वार्ड 11-12 के कृषि मंडी के सामने राजकीय विद्यालय में 13 जून को, वार्ड 9-10 के बालाजी मंदिर नाडी मोहल्ला में 14 जून को, वार्ड 7-8 के रांका सोनोग्राफी के पास 15 जून को, वार्ड 6 के रांका सोनोग्राफी के पास 16 जून को, वार्ड 5 के सामुदायिक भवन शास्त्री कॉलोनी में 19 जून को, वार्ड 4 के सामुदायिक भवन इन्दिरा कॉलोनी में 20 जून को, वार्ड 1-2 का गांधी उद्यान में 21-22 जून को, वार्ड 3 के सामुदायिक भवन इन्दिरा कॉलोनी में 23 जून को शिविर लगाए जाएंगे। शिविर का आयोजन सुबह 10 से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। साथ ही वार्ड 1 से 35 का एकदिवसीय शिविर गांधी उद्यान में 24 जून को आयोजित किया जाएगा।

योजनाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज
मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लिए बिल पर अंकित नंबर, कनेक्शन नंबर। गैस सिलेंडर योजना के लिए गैस कनेक्शन नंबर और एजेंसी का नाम। महात्मा गांधी नरेगा के लिए जॉब कार्ड नंबर एवं अन्य समस्त योजनाओं के लिए जनाधार नम्बर आवश्यक है।

वेबसाइट और टोल फ्री नंबर
वेबसाइट और टोल फ्री नंबर पर सम्पूर्ण जानकारी 21 अप्रेल से वेबसाइट mehngaairahatcamp.rajasthan.gov.in और टोल फ्री नम्बर 181 से मिलेगी।
तीन स्थाई कैम्पों का होगा संचालन
पालिका क्षेत्र में 24 अप्रेल से 30 जून तक तीन स्थानों पर सुबह 10 से शाम 6 बजे तक स्थाई महंगाई राहत कैम्प लगाए जाएंगे जिनमें पुराना रोडवेज बस स्टैंड, पटरी पार का अम्बेडकर भवन एवं राजनगर सरकारी स्कूल शामिल है। आमजन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इन शिविर स्थलों पर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar