
गुलाबपुरा। स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के सामने लिटिल चैम्पस् स्कूल का समारोहपूर्वक शुभारम्भ आज हुआ। स्कूल का उदघाटन पालिकाध्यक्ष धनराज गुर्जर, उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, शिक्षाविद् पं. रामगोपाल शर्मा एवं विद्यालय के भूपेन्द्र त्रिवेदी ने फीता काटकर किया।
त्रिवेदी ने उपस्थित अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष गुर्जर व उपाध्यक्ष रांका ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुलाबपुरा सदैव अग्रणी रहा है एवं माँ सरस्वती के आशीर्वाद से लिटिल चैम्पस् स्कूल भी सफल रहेगी।
समारोह में पत्रकार टीकम हेमनानी, सुधीर शर्मा, पिन्टू सिंह राठौड़, रघुवीर वैष्णव, हरीश गनवानी, गौतम आंचलिया इत्यादि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम कें अंत में भूपेन्द्र त्रिवेदी, गायत्री शर्मा, कला त्रिवेदी, कपिल सर ने आभार ज्ञापित किया।