
बिजयनगर। भारतीय जनता युवा मोर्चा बिजयनगर अध्यक्ष शूभम पारीक ने रेलवे स्टेशन पर भाजयुमो की चौपाल लगवाई तथा चौपाल में मसूदा प्रभारी व जिला मंत्री दीपक खारोल तथा भाजयुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लाम्बा को अधिक से अधिक मतो से विजयी बनाने की अपील की।