गंगूकुंड में महंगाई राहत का तीन करोड़वां गारंटी कार्ड सौंपा

  • Devendra
  • 09/05/2023
  • Comments Off on गंगूकुंड में महंगाई राहत का तीन करोड़वां गारंटी कार्ड सौंपा

मावली को नगरपालिका बनाने के लिए की घोषणा
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर के मावली एवं गंगूकुंड में महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन किया। उन्होंने गंगूकुंड में लाभार्थी नफीसा बानो को महंगाई राहत का तीन करोड़वां मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपा। श्री गहलोत ने अन्य लाभार्थियों को भी गारंटी कार्ड सौंपे और उनसे संवाद करते हुए अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का आहवान किया। मुख्यमंत्री ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में हर तबके को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। हर वर्ग के उत्थान को ध्यान में रखते हुए सरकार ने एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं दी हैं। सभी को पहला सुख निरोगी काया के संदेश को जीवन में उतारने का आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू किया गया है। यह देशभर में अनूठी योजना है, जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।
राहत कैंप का लाभ उठाएं आमजन
श्री गहलोत ने कहा कि आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। इनमें पात्र परिवारों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिलेगा। आमजन के उत्साह से कैंप सफलता की ओर अग्रसर हैं। इनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के साथ 500 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, न्यूनतम 1000 रुपए की सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पशुपालकों और पशुओं की सुरक्षा के लिए बीमा, घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली सहित रोजगार की गारंटी दी जा रही है। राज्य सरकार का ध्येय शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना है।
मावली को सौगातेंः गर्ल्स कॉलेज को पीजी में क्रमोन्नत करने की घोषणा
श्री गहलोत ने मावली क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कई सौगातें प्रदान की। उन्होंने मावली के गर्ल्स कॉलेज को पीजी कॉलेज में क्रमोन्नत करने, मावली को नगरपालिका बनाने, मावली और खेमली को अलग-अलग पंचायत समिति बनाने, घाटा और इंटाली में पीएचसी को सीएचसी बनाने, बागोलिया बांध की डीपीआर बनाने तथा मावली सीएचसी को उप जिला अस्पताल बनाने की घोषणाएं की।
लाभार्थियों को चेक और पट्टे वितरित
मुख्यमंत्री ने गंगूकुंड में इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में 4 लाभार्थियों अंजुम आरा, दिनेश वैष्णव, इंद्रनाथ जोगी तथा रीना कुशवाह को 50-50 हजार रुपए के चेक भेंट किए। इसके बाद उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 11 व्यक्तियों को 69-ए के पट्टे वितरित किए। श्री गहलोत ने राजस्थान सहकारी ग्रामीण आजीविका ऋण योजना के तहत श्रीमती कला तेली, श्रीमती सुनीता सालवी तथा श्रीमती ज्योति वैष्णव को 50-50 हजार रुपए के ब्याज मुक्त ऋण के चेक वितरित किए। उन्होंने खेमपुर मावली कैंप में प्रतिभावान छात्र अर्जुन गाडरी से भी मुलाकात की। अर्जुन ने एक बार में ही 50 जिलों के नाम सुनाए। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि देकर अर्जुन की प्रतिभा की सराहना की। पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व विधायक श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बजट में राज्य सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए 19 हजार 500 करोड़ रुपए का महंगाई राहत पैकेज रखा है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामलाल जाट, वल्लभनगर विधायक श्रीमती प्रीति शक्तावत, पूर्व सांसद श्री रघुवीर मीणा, संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट, जिला कलेक्टर श्री ताराचंद मीणा सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar