
बिजयनगर। कोगटा फाउंडेशन जयपुर द्वारा स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भीषण गर्मी को देखते हुए दो कूलर व दो स्टील की टेबल मानव सेवार्थ के भेंट की गई। इस मौके पर कोगटा फाउंडेशन के समाजसेवी बालमुकन्द कोगटा ने बताया कि नि:स्वार्थ भाव से दूसरों के लिए सेवा भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है। इसी भाव से ही लोगों का हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आचरण में सदैव सेवा भाव रखना चाहिए। इस मौके पर डॉ. राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य ने कोगटा का स्वागत किया। इस दौरान लॉयन्स क्लब बिजयनगर क्लासिक अध्यक्ष आशीष सांड, सतीश ओझा, अभिषेक रांका, सचिव ज्ञानचन्द प्रजापत सहित चिकित्सालय स्टॉफ मौजूद थे।