बिजयनगर। भारतीय जैन संघटना प्रांतीय कार्यकारिणी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन पद के लिए राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में प्रदेशाध्यक्ष राज गोलेछा ने दिलीप तलेसरा को मनोनीत किया। बीजेएस के पूर्व महासचिव नोरतमल भंडारी ने बताया कि तलेसरा पूर्व में प्रदेश मंत्री भी रह चुके हैं। अध्यक्ष संपतलाल काठेड, उपाध्यक्ष महावीर कोठारी, ज्ञानचन्द गोखरू, महासचिव अशोक नाबेड़ा, कोषाध्यक्ष अरविन्द लोढ़ा सहित कई सदस्यों ने बधाई दी। भंडारी ने बताया कि तलेसरा के निर्देशन में केन्द्र एवं राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय को दी जाने वाली सुविधाएं जैसे स्कॉलरशिप, शैक्षणिक ऋण, बिजनेस ऋण आदि की जानकारी अल्पसंख्यक समुदाय में प्रचार-प्रसार करने में सहयोग दिया जाएगा। जिससे अल्पसंख्यक वर्ग को अधिक से अधिक लाभ पहुंचेगा। तलेसरा ने राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार फत्तावत, प्रदेशाध्यक्ष राज गोलेछा का सेवा का अवसर प्रदान करने पर आभार जताया।
- Devendra
- 17/05/2023
- Comments Off on तलेसरा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन