सौगात बड़ी, सुविधा वही

  • Devendra
  • 18/05/2023
  • Comments Off on सौगात बड़ी, सुविधा वही

चुनावी साल में राज्य की गहलोत सरकार ने बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय को उपजिला चिकित्सालय की सौगात दी है। चिकित्सालय में सौगात तो ‘बड़ी’ है लेकिन सुविधा वही है। पहले से चिकित्सक सहित अन्य पद रिक्त हैं। हालांकि इस चिकित्सालय में स्टाफ की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी गई है लेकिन आज भी कई पद महीनों से रिक्त हैं। पढ़ें खारीतट संदेश की यह विशेष रिपोर्ट…
बिजयनगर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल के बजट में कई लोकलुभावनी घोषणाएं की। इसी कड़ी में हाल ही में राज्य सरकार ने बिजयनगर को उपजिला चिकित्सालय की सौगात दी है, लेकिन घोषणा से लेकर अब तक उपजिला चिकित्सालय की सुविधाएं तय होना तो दूर पूर्व में स्वीकृत चिकित्सकों के पदों के मुकाबले कई पद अब तक रिक्त हैं। ऐसे में उपजिला चिकित्सालय की सुविधाएं क्षेत्रवासियों को कब से मिलेगी यह कह पाना जल्दबाजी होगी। फिलहाल, इस चिकित्सालय में सुविधाएं तो वही है लेकिन सरकार ने ‘सौगात बड़ी’ देने की कोशिश की है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर यहां के चिकित्सालय के लिए दो वरिष्ठ विशेषज्ञ एवं 10 कनिष्ठ विशेषज्ञों के पद स्वीकृत किए हैं, लेकिन पूर्व में स्वीकृत कनिष्ठ विशेषज्ञों के 8 पदों के मुकाबले यहां वर्तमान में 4 कनिष्ठ विशेषज्ञ ही कार्यरत हैं। इनमें से नेत्र, स्त्री रोग, नि:श्चेतन एवं नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। जबकि मुख्य विशेषज्ञों के पद तो कई माह से रिक्त हैं। ग्रीष्म ऋतु बढऩे के साथ ही चिकित्सालय का ओपीडी औसतन 500 मरीजों का है, लेकिन रोगियों को विशेषज्ञ सेवाओं की दरकार अब भी है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (ग्रुप-२) विभाग ने 3 मई को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत निर्देश देते हुए पूर्व के पदों को शामिल करते हुए 100 चिकित्सालय स्टॉफ के पदों की स्वीकृति जारी कर दी। लेकिन वर्तमान स्थिति में देखा जाए तो उपजिला स्तर का दर्जा मिल जाने के बाद स्वीकृत पद 100 के मुकाबले अभी 59 पदों पर स्टाफ हैं और 41 पद रिक्त है। ऐसे में इन 41 पदों को भरे जाने और उपजिला स्तर के सम्पूर्ण संसाधन चिकित्सालय को मुहैया कराए जाने के बाद ही इस चिकित्सालय का कायाकल्प हो पाएगा, तब तक के लिए यहां के मरीजों को निजी चिकित्सालय, अजमेर या फिर भीलवाड़ा के बीच जद्दोजहद करनी ही होगी।

शिशु रोग, सर्जन, मेडिसन और अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद रिक्त
चिकित्सालय में सर्जन पद पर पूर्व में डॉ. माथुर के बाद डॉ. शिवराम मीणा की नियुक्ति हुई थी, लेकिन उनके तबादले के बाद से आज तक पद रिक्त है। वहीं मेडिसिन के पद पर डॉ. गोपाल जोशी के सेवानिवृति के बाद से पद रिक्त है। वहीं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप गर्ग की सेवानिवृति के बाद डॉ. डयालाल सोलंकी की नियुक्ति की गई लेकिन उनके तबादले को कई माह हो गए लेकिन शिशु रोग चिकित्सक का पद आज भी रिक्त ही है। अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद पर तो नियुक्ति की ही नहीं गई। ऐसे में मरीज और उनके परिजन निजी चिकित्सालय या फिर क्लिनिकों के सहारे हैं।

नि:शुल्क दवा योजनाओं के तहत 744 उत्पाद स्वीकृत
स्टोर इंचार्ज मोहनलाल जीनगर ने बताया कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के अन्तर्गत बिजयनगर चिकित्सालय के लिए 744 उत्पाद स्वीकृत है जिसमें से सभी आवश्यक 674 उत्पादों का वितरण जारी है। अब उपजिला चिकित्सालय के तहत इन उत्पादों की संख्या में भी बढ़ोतरी होंगी।

नि:शुल्क जांच केन्द्र पर होती हैं 37 जांचें
लैब के तकनीकी सहायक रामदेव टेलर ने बताया कि वर्तमान में चिकित्सालय में संचालित नि:शुल्क जांच केन्द्र के माध्यम से 37 तरह की जांचें की जा रही हैं। उपजिला क्रमोन्नत हुआ है तो जांचों की संख्या में भी वृद्धि होगी।

उपजिला चिकित्सालय होने से होंगे मुख्य फायदे
डॉ. राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि यहां के चिकित्सालय के उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत होने पर मुख्य रूप से 24 घंटे पूरे सप्ताह इमरजेंसी सेवा, जांच केन्द्र संचालन, दवा केन्द्र का संचालन होगा। साथ ही सभी विशेषज्ञ पदों पर चिकित्सकों की नियुक्ति होगी। एक्सरे, सोनोग्राफी सेवा भी मिलेगी। जैसे-जैसे यहां डॉक्टरों की नियुक्ति होगी तो आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी चिकित्सा का लाभ पहले से ज्यादा मिलेगा।

शीघ्र ही 24 घंटे के लिए तैनात होगा चौकीदार
डॉ. शर्मा ने बताया कि मेडीकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में चिकित्सालय में 24 घंटे चौकीदार की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पास किया गया है जो कि शीघ्र ही क्रियान्वित होगा।

इनका कहना है
चिकित्सा विभाग द्वारा इसी माह बिजयनगर के चिकित्सालय को उपजिला स्तर पर क्रमोन्नत किए जाने के आदेश जारी किए हैं, इसके तहत पूर्व के स्वीकृत पदों में इजाफा किया गया है। पदों की स्वीकृति हो चुकी है, जुलाई माह में ट्रांसफर पर लगी रोक हटने के बाद स्वीकृत पद भरने की संभावनाएं बनेगी।
डॉ. राजेन्द्र शर्मा, प्रभारी, राजकीय चिकित्सालय, बिजयनगर

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar