
बिजयनगर। महावीर इंटरनेशनल अपैक्स द्वारा नई दिल्ली निर्धारित प्रकल्प के तहत ‘कपड़े की थैली, मेरी सहेली’ पूरे भारत में महावीर इंटरनेशनल की 350 से अधिक शाखाओं द्वारा इस अभियान से जनजागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके एवं प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाकर धरती को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सके। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, अंतरराष्ट्रीय महासचिव अशोक गोयल, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुमार चोरडिय़ा, मंजू पोखरना, अनिल बांटिया, इंटरनेशनल डायरेक्टर्स एवं को-डायरेक्टर एवं सभी बाहर से पधारे वीर एवं वीरा द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया।