एक दिवसीय सांकेतिक बिजयनगर बंद 19 को

  • Devendra
  • 17/05/2023
  • Comments Off on एक दिवसीय सांकेतिक बिजयनगर बंद 19 को

बिजयनगर तहसील को यथावत अजमेर जिले में ही रखने की मांग
बिजयनगर। बिजयनगर तहसील क्षेत्र को अजमेर जिले में यथावत रखे जाने की मांग को लेकर पिछले छह दिनों से स्थानीय जनप्रतिनिधि कैलाश गुर्जर बिजयनगर तहसील संघर्ष समिति के बैनर तले धरना लगाए बैठे हैं। इन छह दिनों में धरना स्थल पर शहरवासियों के जुडऩे का कारवां बढ़ता ही जा रहा है। समिति अध्यक्ष कैलाश गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को शहर के कई गणमान्य, जनप्रतिनिधि, वरिष्ठजन, समाज प्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण धरना स्थल पर आए और सभी से सर्वसम्मति मिलने पर एक दिवसीय स्वैच्छिक सांकेतिक बिजयनगर बंद 19 मई (शुक्रवार) को रखने का निर्णय लिया गया। आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया है। गुर्जर ने बताया कि बंद को कस्बे के व्यवसायियों का पूर्ण समर्थन है। एक दिवसीय सांकेतिक बंद के बाद भी यदि प्रशासन और सरकार ने बिजयनगर को अजमेर जिले में यथावत रखे जाने की घोषणा नहीं की तो, बंद के बाद कस्बे वासियों से रायशुमारी करके उग्र आंदोलन करने से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

धरना स्थल पर खुदरा व्यापार संघ के सहदेवसिंह कुशवाह, प्रकाशचन्द बड़ौला, राजेन्द्र शर्मा, श्याम नागौरी, दिनेश धूत, गोपालस्वरूप कुमावत, प्रेमराज बोहरा, दिलीप मेहता, मूलचन्द नाबेड़ा, ज्ञानचन्द सिंघवी, तेजमल बुरड़, चतरसिंह पीपाड़ा, नौरतमल लोढ़ा, रमेश गट्टानी, सूरतराम गंदोडिय़ा, पार्षद मनोहर कोगटा, मनीष वैष्णव, आशीष सांड, चित्रा टेलर सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar