आगूचा। स्थानीय जिंक विद्यालय की कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्राचार्य राजेश सक्सेना ने बताया कि विज्ञान संकाय की छात्रा गार्गी पालीवाल ने 96, मैत्रीय पालीवाल ने 95, मुदित कुमावत ने 92.8 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अनव्या पाटोदी ने 92.8, ऋषि इनानी ने 91.2 एवं प्रियांशी कहालिया ने 91.2 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राध्यापक संजीत सिंह ने बताया कि इसी प्रकार कक्षा 10 के परिणाम में उपलक्ष जांगिड़ ने 94, अवयुक्त कुलश्रेष्ठ ने 92.4 तथा भूमिका राठौड़ ने 90.4 फीसदी अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
- Devendra
- 17/05/2023
- Comments Off on विज्ञान में गार्गी व वाणिज्य में अनव्या प्रथम