बिजयनगर। स्थानीय बजरंग कॉलोनी निवासी नौरतमल त्रिपाठी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) की पौत्री राधिका त्रिपाठी पुत्री प्रदीप त्रिपाठी ने सेंट मेरी कॉन्वेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल में कला संकाय में अध्ययन करते हुए सीबीएसई बोर्ड की १२वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है। पिता प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि बिटिया की शुरु से ही रोजाना 5-6 घंटे एकाग्रचित होकर अध्ययन करने की आदत रही और परीक्षा के दिनों में विशेष तैयारी कर यह सफलता प्राप्त की है। परिवार की बेटी की इस उपलब्धि पर घर में हर्ष का माहौल है, और राधिका स्वयं भी भविष्य में उच्च शिक्षा को लेकर उत्साहित है।
- Devendra
- 17/05/2023
- Comments Off on बिजयनगर के बेटी ने सीबीएसई कला संकाय में 99 फीसदी अंक प्राप्त किए