प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने के लिए 7-7 खेलों का होगा आयोजन, पंचायत, पालिका स्तर से राज्य स्तर तक हुनर दिखाने का मिलेगा मौका और मंच
जयपुर। खेल प्रतिभाओं को तलाशने एवं तराशने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन होगा। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों का आगाज 23 जून, 2023 को होगा। खेलों में भाग लेने के लिए सभी आयुवर्ग के इच्छुक खिलाड़ी राजीव गांधी ओलम्पिक की अधिकृत वेबसाइट www.rajolympic.rajasthan.gov.in पर अपने जन आधार का विवरण डालकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक में होगा 7-7 खेलों का आयोजन
ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक के तहत 7-7 खेलों का आयोजन होगा । ग्रामीण ओलम्पिक के तहत कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, शूटिंग बॉल, रस्साकशी का आयोजन होगा तो वहीं, शहरी ओलम्पिक के तहत कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल, खो-खो, बास्केटबॉल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
पंचायत/पालिका से राज्य स्तर तक होंगे आयोजन
ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन, ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 5 दिन, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 दिन आयोजित होंगी, वहीं शहरी ओलम्पिक के तहत पालिका स्तरीय प्रतियोगिताएं 6, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं 3 दिन एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 4 आयोजित होंगी।
- Devendra
- 17/05/2023
- Comments Off on 23 जून को होगा राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक का आगाज