
भीलवाडा। (सुशील लोढा) शहर के नेताजी सुभाष मार्केट स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस सर्कल पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताजी का देश के प्रति बलिदान को याद करते हुए जयंति मनाई।
जयंती कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के सुरेंद्र कुमार शर्मा सहित ब्लॉक प्रभारी मौजूद रहे साथ ही जिले भर के स्वयंसेवको सहित नेहरू युवा संस्थान चतरपुरा के अध्यक्ष पूरणमल गाड़री सुशील लोढ़ा सांवरलाल जाट कैलाश गाडरी राजूलाल बागरिया दुर्गा लाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।
युवाओं ने भविष्य में रक्तदान की जरूरत होने पर जरूरत के समय जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने का भी संकल्प लिया।