
जयपुर। विवादित फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया जबकि दुर्ग स्थित जौहर स्थल को छावनी बना दिया गया है।
वृत्ताधिकारी गजेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि फिल्म के प्रदर्शन के विरूद्ध हो रहे आंदोलन को देखते हुए किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कोतवाली पुलिस ने देर रात करणी सेना जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह खंगारोत को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पाबंद करवाया।
आज सुबह स्थानीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर फिल्म के विरोध में प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया।
अचानक हुए इस प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी छात्रों को खदेेड़ दिया।
जिला कलॅक्टर ने सुबह ही पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के हालात की समीक्षा की और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।
पुलिस के अनुसार करणी सेना के अन्य पदाधिकारियों की तलाश की जा रही है लेकिन वे सभी भूमिगत हो गये हैं।