
आगूँचा। (ललित धनोपिया) स्वास्थ्य विभाग राजस्थान के एम डी नवीन जैन के नेतृत्व में “बेटी है अनमोल”कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय राउमावि में किया गया।
डॉ रमेश सबल के सानिध्य में डॉ मन्ना राम चौधरी, फार्मासिस्ट हेमंत वैष्णव, एन एम वंदना डाँगी ने स्थानीय विधालय व बालिका माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं सहित विद्द्यार्थियों को कन्या भ्रूण हत्या से जुड़े तथ्यों की जानकारी देते हुए लिंगानुपात के बारे में बताया।
लगातार घट रही बालिकाओं की संख्या के बारे में बताते हुए सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयास एवं भ्रूण हत्या रोकने हेतु फोन न 104 व 108 की जानकारी दी गयी।
वीडियो के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी व बेटियों का समाज मे योगदान समझाया गया।
प्रधानाचार्य लक्ष्मणलाल शर्मा ने पूरी टीम का स्वागत अभिनंदन व प्रधानाध्यापक किशोर राजपाल ने आभार ज्ञापित किया। शिक्षकों में जयमाला यादव, कैलाश शर्मा, मनोरमा टेलर, लता परिहार, सुशील आर्य, रंजीत सिंह, नटवरलाल, पवन पालड़िया, मिट्ठू मोहम्मद, महेंद्र कुमावत, भैरूलाल जाट आदि उपस्थित थे।