
बिजयनगर। मयूरा फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘दुश्मन रिश्तों का’ के पोस्टर का विमोचन गत दिवस किया गया। आकाश सांखला ने बताया कि मूलचन्द छतवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के पोस्टर का गत दिवस संस्कार भारती के प्रदेश कार्यकारिणी के द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम में अरूण कुमार शर्मा सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे। सांखला ने बताया कि भाई-बहन के रिश्तों पर कानूनी कहर को परिलक्षित करने वाली इस फिल्म में मूलचन्द छतवानी, कवि ओमप्रकाश ओझा, भारती सोलंकी, अरविन्द राव, महेन्द्रसिंह चौहान एवं सांखला स्वयं ने अभिनय किया है। फिल्म शीघ्र मयूरा यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगी।