
गुलाबपुरा। स्थानीय 29 मील चौराहे स्थित होटल सांवरिया पैलेस परिसर में मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के चित्तौडग़ढ़ से जयपुर जाते समय स्थानीय राजपूत समाज द्वारा उनका माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मंत्री खाचरियावास ने समाजबंधुओं से कहा कि समाज हित में मेरी तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो मैं सदैव तैयार हूं। इस दौरान हुरड़ा प्रधान कृष्णासिंह राठौड़, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री व जिलाध्यक्ष महेन्द्रसिंह, मंगल सिंह राणावत, देवेन्द्र सिंह चुंडावत, भंवरसिंह नरूका, बलवीरसिंह शेखावत, हेमेन्द्र सिंह जादौन, हरिसिंह राठौड़, लालसिंह राठौड़, भूपेन्द्र सिंह फलामादा, देवराज सिंह, बृजराज सिंह, योगेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, हेमसिंह, शिव सिंह, गजेन्द्र सिंह राठौड़, छोटू सिंह नरूका, घनश्याम सिंह शेखावत, जितेन्द्र सिंह, शंकर सिंह राठौड़, जितेन्द्र सिंह, घनश्याम सिंह, खुशराज सिंह, भेरू सिंह, छोटू सिंह, महावीर अजमेरा, रामधन जाट, गुमान सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।