
बरल द्वितीय। स्थानीय फैथ एकेडमी माध्यमिक विद्यालय में राखी बनाओं एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग राखी प्रतियोगिता में तनु साहू प्रथम, कृष्णा माली द्वितीय, जूनियर वर्ग में दीपिका माली प्रथम, हंसराज माली द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में तनुष्का कंवर प्रथम, मोनिका रावत द्वितीय, जूनियर वर्ग में प्रिया बैरवा प्रथम, चंचल लौहार द्वितीय स्थान पर रही। प्रबंधक एसएन जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों को रक्षाबंधन पर्व की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान नेहा नाहर, पूजा बैरवा, रितु शर्मा, अनिता जैन, ललिता जोशी, खुशी चौहान, अन्नपूर्णा चौहान, रिंकू माली, अलका पारीक, रूकसार बानू, मोनिका प्रजापत, कविता शर्मा, पायल माली, अर्शिया नाज, अंजू सांगला मौजूद रही।