
आसींद। बरसनी गाँव के शक्ति पीठ श्री यादे मां मंदिर में 31 गांवों का जुलूस झंडा लेकर डीजे के साथ गाजे बाजे से हजारों की तादाद में महिलाएं एवं पुरुष नाचते गाते पहुंचे। ज्योति के साथ पूरे गांव में कलश यात्रा निकाली गई एवं पूर्व पूर्व संश्या में रात्रि भजन संध्या आयोजित हुई।
इस अवसर पर बाहर से पधारे हुए अतिथियों का माला व साफ पहनाकर सम्मान किया गया। सुरेश प्रजापति आसन निवासी ने बताया कि बारनी, परासोली, बाजुदा, बदनोर, खातोला, कावलास, नाथू बा का खेडा, आनंदीपुरा, सोडार, गगाराम जी का खेडा, बामणी, भेरूखेडा, मालासेरी, जयनगर आदि गांव से झंडे जुलूस लेकर पधारें एवं राष्ट्रीय कुमार महासभा जिला भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष मोहन लाल प्रजापति द्वारा सबका स्वागत व सम्मान किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल लाल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति मौजूद रहे। इस विशाल कार्यक्रम में दल्लीचद बारनी, जगदीश जयनगर, अर्जुन बरसनी, मोहन लाल बरसनी, शकरलाल जबरकिया एवं लादूराम एडी के सानिध्य में सम्पूर्ण कार्य संपन्न हुआ इस अवसर पर नवयुक मंडल के अध्यक्ष चुन्नीलाल प्रजापत, देव मुकेश कुमार प्रजापत सहित कई सदस्यगण मौजूद रहे।