
बिजयनगर। नगर के अनिल कुमार नाबेड़ा को श्री एसएस जैन संघ, मुडलपाल्या बैंगलोर ने नाबेड़ा के सादगी एवं सरल व्यक्तित्व, संघ समाज व पशु-पक्षि की सेवा में सदैव समर्पित रहने एवं सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने पर 21 जनवरी को मुडलपाल्या, बैंगलोर में आयोजित कार्यक्रम में ‘युवा रत्न’ पद अलंकरण से सम्मानित किया।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नेमीचन्द दुनिवाल, मंत्री अनिल बोहरा, संयोजक दिनेश बोहरा सहित कई समाजबंधु मौजूद थे।