पालिका के नोटिस के बावजूद जारी है अवैध निर्माण कार्य

  • Devendra
  • 05/10/2023
  • Comments Off on पालिका के नोटिस के बावजूद जारी है अवैध निर्माण कार्य

गुलाबपुरा के न्यू हाउसिंग बोर्ड में मकान संख्या 1-ए-1 पर चल रहे अवैध निर्माण का मामला
गुलाबपुरा। गुलाबपुरा पालिका क्षेत्र की न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में मकान संख्या 1-ए-1 पर चल रहे अवैध निर्माण के प्रकरण में नगर पालिका प्रशासन की लेटलतीफी और निर्माणकर्ता की ढीठता सामने आ रही है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन ने निर्माणकर्ता ओमप्रकाश पारीक को अवैध निर्माण को बंद करने और तय मियाद में जवाब व निर्माण स्वीकृति पेश करने की चेतावनी देते हुए नोटिस तामिल करवा दिया है। तीन दिन में नोटिस का जवाब और निर्माण स्वीकृति पेश नहीं करने पर राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के प्रावधान के अनुसार सीजर एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कही गई है। लेकिन मौके पर हालात कुछ और ही है। एक ओर जहां पालिका नोटिस देकर एक्शन लेने की बात कह रही है तो वहीं अवैध निर्माणकर्ता पारीक द्वारा बाहरी राज्य (बंगाल) के मजूदरों को काम पर लगाकर निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसे में पारीक नगर पालिका के नोटिस का खुलेआम माखौल उड़ा रहा है और नगर पालिका प्रशासन मौन रहकर यह सब कुछ देख रहा है।

नौटंकी में माहिर है पारीक
पारीक के पड़ौसियों ने बताया कि ओमप्रकाश पारीक शुरू से ही नोटंकी में माहिर है। पूर्व में भी कुछ ऐसे प्रकरण हो चुके हैं जिनमें पारीक साहब जुबान देकर फिसल चुके हैं, तो भला पालिका का नोटिस इनके सामने क्या चीज है।

सड़क पर फैली निर्माण सामग्री से आवागमन बाधित
बिना निर्माण स्वीकृति के चल रहे निर्माण के चलते सड़क पर गिट्टी, बजरी फैली हुई है जिससे कॉलोनीवासियों का आवागमन बाधित है। इसकी शिकायत सफाई प्रभारी को की जा चुकी है, लेकिन पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। जबकि इस समस्या के चलते आए दिन आमजन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

हमने मौके पर निर्माण होते देखा है- गुर्जर
मैं कर्मचारियों के साथ मौके पर गई, हमने देखा कि निर्माण कार्य चल रहा था, और दो मंजिला इमारत और तीन दुकाने बनी हुई है। हमने पार्टी को नोटिस तामिल करवा दिया है, अभी वे कहीं भर्ती हैं ऐसा उन्होंने बताया है। तय मियाद में उनके जवाब का इंतजार है, नहीं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
नीलू गुर्जर, अधिशासी अधिकारी, न.पा., गुलाबपुरा

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar