
गुलाबपुरा। गुलाबपुरा में उपखण्ड स्तरीय समारोह में उपखण्ड अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ध्वजारोहण करेंगे व विभिन्न प्रतिभाओं के साथ नेत्रदान करने वाले दिवंगत नेत्रदाताओं के परिजनों को भी सम्मानित किया जाएगा। विदित है कि अजमेर व भीलवाड़ा जिले में चुनावों के चलते आचार संहिता लागू होने के कारण जनप्रतिनिधि मुख्य समारोहों में ध्वजारोहण नहीं कर पाएंगे। स्कूलों में गणतंत्र दिवस के लिए पी.टी., सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया जा रहा है।
बिजयनगर। बिजयनगर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी उद्यान (नगर पालिका) में होगा। तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी ध्वजारोहण करेंगे व अध्यक्षता पालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा करेंगे। समारोह में क्षेत्र के खेल, शिक्षा व अन्य विभागीय कार्यों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। समारोह के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
उल्लेखनीय कार्य करने पर उपखण्ड स्तर पर होगा सम्मान
मसूदा उपखण्ड क्षेत्र में मारताकुमारी पटवारी (राजस्व विभाग, तहसील कार्यालय बिजयनगर), श्रीमती सुप्यारदेवी सहायक कर्मचारी (तहसील कार्यालय बिजयनगर), देवेन्द्र रांका (अध्यक्ष-लॉयन्स क्लब रॉयल, बिजयनगर), श्रीमती कल्पनासिंह (वरिष्ठ अध्यापिका, राबाउमावि, बिजयनगर), गौरव संचेती, अनुश्री छाजेड़, अमिषा लोढ़ा (श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल, बिजयनगर)।
वहीं गुलाबपुरा उपखण्ड क्षेत्र से प्रवीणकुमार (कनिष्ठ सहायक, पं.स. हुरड़ा), श्रीमती कुसुम पारीक (व.अ. रामावि जूना गुलाबपुरा), भंवरसिंह राजपूत (क.लि., जलदाय विभाग), सीएल डांगी (अध्यापक, जिंक विद्यालय), अमितकुमार पारीक (ग्र्रामसेवक, पं.स. हुरड़ा), कमरूद्दीन बिहारी (तहसील कार्यालय, हुरड़ा) वीकेवी, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।इनके अतिरिक्त अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान होगा।