
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) स्थानीय आईपीएस कॉलेज मे राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर के आदेशानुसार कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुरीतियों को मिटाने तथा जन जागरूकता फैलाने के लिए “डॉटर्स आर प्रीशियस” बेटियाँ अनमोल है। संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस उपलक्ष पर ब्लाँक चीफ मेडिकल कार्यालय के ब्लाक चीफ मेडिकल अधिकारी डाॅ. चन्द्रशेखर शर्मा ने विभिन्न स्लाइड्स के माध्यम से प्रोजेक्टर पर लगातार गिरते ल़िंगानुपात एव कन्या भूण हत्या से होने वाले दुष्प्रभाव तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम मे आईपीएस कॉलेज तथा आस-पास के विद्यालयों के 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम मे आईपीएस कॉलेज के डायरेक्टर नितिन जैन, प्रतिभा सैनी, पुष्पा कंवर, फिरोज खान एवं अन्य स्टाफ तथा रा.बा.उ.मा. वि. की प्राचार्या डॉ रुपा पारीक व व्याख्याता अंजु पोखरना उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत मे कॉलेज डायरेक्टर नितिन जैन ने सभी को कन्या भूण हत्या रोकथाम के लिए शपथ दिलायी। कॉलेज प्राचार्या प्रतिभा सैनी ने सभी का आभार व्वक्त किया।