
जयपुर। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत उत्तर भारत में विवाद का कारण बन गई। आज रिलीज हो रही पद्मावत के विरोध में बीते कई दिनों से देश के अलग—अलग राज्यों में करणी सेना उग्र प्रदर्शन कर रही है।
पद्मावत के बैन की मांग कर रही करणी सेना फिल्म की रिलीज तो भले ही नहीं रुकवा सकी लेकिन उसके भय से कई राज्यों के अधिकांश सिनेमाघरों में फिल्म लगी ही नहीं। करणी सेना के डर से बुधवार को ही राजस्थान सहित कई राज्यों के डिस्ट्र्रीब्यूटर और सिनेमाघर संचालक फिल्म के प्रदर्शन से मना कर चुके है।
सरकार व पुलिस के आश्वासन के बाद भी मुख्यत: राजस्थान के किसी भी सिनेमाघर में पद्मावत का प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। राजस्थान में 179 सिनेमाघर है लेकिन कही भी पद्मावत को प्रदर्शित नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस ने सभी सिनेमाघरों के बाहरर भारी जाब्त तैनात किया है। लेकिन करणी सेना के विरोध के कारण सभी सिनेमाघर संचालक फिल्म दिखाने से मना कर चुके है।
आईनॉक्स के राजस्थान यूनिट हैड अमिताभ जैन का कहना है कि फिल्म की राजस्थान में आॅनलाइन बुकिंग नहीं की गई है। इसलिए इसे यहां नहीं दिखाया जाएगा। जबकि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल का कहना है कि वे फिल्म को यहां रिलीज नहीं करेंगे। बुधवार को सिनेमाघर संचालकों ने स्पष्ट कर दिया था कि भले ही पुलिस सुरक्षा दे लेकिन फिल्म यहां रिलीज नहीं की जाएगी।