
बिजयनगर। स्थानीय लॉयन्स क्लब रॉयल को उत्कृष्ट सेवा कार्यो के लये मसूदा उपखण्ड स्तर पर गणतंत्र दिवस पर उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला द्वारा क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रांका को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंधवी, दिलीप मेहता, मूलचन्द नाबेड़ा, शांतिलाल चपलोत, नितिन चपलोत, अमित उपाध्याय, सुशील बग्गाणी आदि ने सम्मान प्राप्त किया।
इसी क्रम में तहसील स्तर पर भी क्लब को सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान तहसीलदार प्रभात त्रिपाठी, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी कमलेश मीणा ने क्लब सचिव अतुल चौधरी व पूर्व सचिव अमित लोढ़ा ने सम्मान प्राप्त किया।
क्लब सचिव अतुल चौधरी ने बताया कि उपखण्ड स्तर व तहसील स्तर पर क्लब को सम्मानित करने की खुशी एवं गौरव का पल हैं। इसके सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई व धन्यवाद। चौधरी ने बताया कि रॉयल क्लब इसी भावना के साथ नरंतर नये आयाम स्थापित करेगा।