तीन तलाक विधेयक पर सहयोग करे विपक्ष : मोदी

  • Devendra
  • 29/01/2018
  • Comments Off on तीन तलाक विधेयक पर सहयोग करे विपक्ष : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से आज से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में तीन तलाक विधेयक पारित करने और सामान्य लोगों, दलितों, वंचितों के हित में बजट तैयार करने में सहयोग का आह्वान किया है।

श्री मोदी ने आज यहां संसद भवन परिसर में कहा कि पिछले सत्र में सरकार का प्रयास और देश की आस्था तथा अपेक्षा थी कि तीन तलाक पर राजनीति नहीं होगी और मुस्लिम महिलाओं को उनका हक मिलेगा। लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार तीन तलाक विधेयक पारित नहीं करवा सकी।

उन्होंने कहा कि बजट सत्र के लिए सभी राजनीतिक दलों से उनकी अपेक्षा है कि वे तीन तलाक विधेयक पारित कराने में सहयोग करेंगे और मुस्लिम महिलाओं को नए साल का उपहार देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट सत्र अत्यंत महत्वपूर्ण है यह बजट देश काे नयी ऊर्जा देने वाला तथा सामान्य से सामान्य लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला होगा। उन्होंने कहा कि बजट पेश होने के बाद यह विभिन्न समितियों के पास जाता है तथा तकरीबन एक महीने तक समितियां उस पर विचार करती है। इन समितियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दाेनों के लाेग होते हैं और वे राजनीति से ऊपर उठकर देश के लिए काम करते हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि सत्र के दौरान समितियों के समय का भरपूर उपयोग होगा। उन्होंने विपक्षी दलों से आह्वान किया कि सामान्य लोगाें दलितों, पीड़ितों, शोषितों, वंचितों, किसानों और मजदूरों को इसका भरपूर लाभ कैसे मिले इस दिशा में सत्र के दौरान काम करें और एक रोडमैप बनाकर आगे बढ़ें।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar