
गुलाबपुरा। अभिभाषक संघ गुलाबपुरा के निर्वाचन में उपाध्यक्ष पद पर आज हुए चुनाव में राजेन्द्र सोनी ने 6 मतो से निर्मला रांका को पराजित किया।
निर्वाचन अधिकारी लालसिंह सोलंकी ने बताया की सोमवार को उपाध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचन में राजेन्द्र सोनी को 19 व निर्मला रांका को 13 मत प्राप्त हुए जिसमे 6 मतो से सोनी विजयी रहे।
उन्होंने बताया की अध्यक्ष पद पर ललित धनोपिया, सचिव सुरेश दाधीच, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार बम्ब व पुस्तकलाध्यक्ष सांवरनाथ सेन पूर्व में ही निर्विरोध निर्वाचित हुए।
निर्वाचित पदाधिकारियो को निवर्तमान अध्यक्ष राजेश पारीक, कृपाशंकर व्यास, गौतमकुमार बम्ब, गोपाल अजमेरा, रतन कुमार जैन, राजेश मेहता, विजयप्रकाश शर्मा, निशार मोहम्मद, परमेश्वर शर्मा, दिनेश मेहता, शिवनाथ सिंह, सांवरनाथ योगी, धर्मेन्द्र आमेटा, दीपक गर्ग, आशीष शर्मा सहित सभी अधिवक्तागणाें ने माला पहनाकर बधाई दी।