
गुलाबपुरा। (ललित धनोपिया) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड एवं राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसाइटी के माध्यम से चल रहे राजस्थान सड़क सुरक्षा शिक्षा एवं जागृति मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत 7 विद्यालयों में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं से बचने के उपाय विषय पर विविध स्लोगन लिखे गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आगूँचा, कोठिया, भादवा की कोठड़ी, बराठिया, बालिका उमावि हुरडा, बालिका मावि आगूँचा के लगभग 900 विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सड़क सुरक्षा परियोजना प्रमुख वीरेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में प्रतियोगिता का संचालन कराया गया। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष का विभाग द्वारा कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें विद्यार्थियों हेतु विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सीएसआर दलपत सिंह चौहान को प्रभारी बनाया गया है।
आगूँचा लोकेशन सड़क सुरक्षा प्रशिक्षक ओम प्रकाश सोनी व सहायक तिवारी द्वारा प्रतियोगिता संचालन हेतु सहयोग प्रदान किया गया। प्रधानाचार्य आगूँचा लक्ष्मणलाल शर्मा व प्र. अ. किशोर राजपाल ने सार्थक आयोजन बताते हुए जिंक व यातायात विभाग को धन्यवाद दिया।