जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 111 यूनिट रक्तदान

  • Devendra
  • 30/01/2018
  • Comments Off on जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वावधान में आयोजित शिविर में 111 यूनिट रक्तदान

रामगढ़। शहीद दिवस के उपलक्ष पर जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा आयोजित ग्राम रामगढ चौराया स्थिति जैन कॉम्पलेक्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

महापुरुषों के छायाचित्र पर सुरेन्द्र्र सांखला ज्ञानचंद जैन, गणपत सिंह रावत, स्थानीय सरपंच विनोद पारीक डॉक्टर राहुल चौहान, ऊँकार शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

शिविर में रक्तवीरों में जोश तथा उत्साह देखा गया। शिविर में नवयुवकों वृद्धजनों का भरपूर सहयोग रहा। शिविर के मध्य आने वाले रक्त वीरों ने जय-जय रक्त वीर जय रक्तदान क्रांति जय-जय मां भारती के नारे गुंजे।

रक्तदान शिविर में मसूदा प्रधान नारायण सिंह रावत, बिजयनगर पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला, गुलाबपुरा नगरपालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर, समाजसेवी अनुराग कांकरिया, भंवरलाल बुला, अनिल कछारा ने शिविर में पहुंचकर रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाया व उत्साह वर्धन किया।

शिविर में 3 महिलाओं सहित 111 यूनिट भीलवाड़ा अरिहंत ब्लड टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। ज्ञानचंद नाबेडा एवं नंद किशोर सोनी ने अपनी धर्मपत्नि के साथ रक्तदान किया। शिविर में जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के अध्यक्ष कैलाश मालवीय समाज सेवी महेंद्र सांखला ने सभी रक्तवीरों व रक्तदान शिविर में आने वाले मेहमानों का आभार प्रकट किया।

वीर शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप 1 मिनट का मौन रखकर शिविर का समापन किया गया।

शिविर में दीपक सांखला, पिंटू भटेवडा, गौतम नाबेड़ा, रामदेव प्रजापत, सुनील मेवाड़ा, सत्यनारायण प्रजापत, सतु चौधरी, मकबूल काठात, सांवर प्रजापत, लक्ष्मण खाती, महावीर मेवाडा, राजू नाबेडा, गोतम पावना, घेवर प्रजापत, दिनेश शर्मा, हेमराज चौधरी, सांवर भील, कैलाश पुरोहित, संजय छीपा, मुकेश पुरी, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar