राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये

  • Devendra
  • 31/01/2018
  • Comments Off on राजस्थान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गये

जयपुर (वार्ता) अफगानिस्तान, पाकिस्तान सहित भारत के उत्तरी इलाकों में आए भूकंप के झटके राजस्थान में भी कई जगह महसूस किए गए जिससे लोग घरों और दफ्तरों को छोड़कर बाहर मैदान में आ गए।

राजस्थान के दिल्ली से लगते एनसीआर सहित जयपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर और झुंझुनूं में हल्के झटके महसूस किए गए। जयपुर में पुलिस मुख्यालय में बैठे लोग भूकंप का हल्का झटका महसूस होने से इमारत के बाहर आ गए वहीं शिक्षा संकुल, मिनी सचिवालय और विद्युत भवन के कर्मचारी भी काम छोड़कर बाहर खुले मैदान में आ गए। विद्युत भवन की बहुमंजिला इमारत में तो भूकंप की सूचना से ही हड़कंप मच गया और लोग सीढ़ियों के रास्ते ही भागकर मैदान में पहुंचे।

श्रीगंगानगर के सादुलशहर में हल्के भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर निकल आए वहीं अलवर से आगे नीमराणा और भिवाड़ी में भी लोगों ने झटके महसूस किए। इसी तरह जोधपुर में भूकंप की सूचना से पावटा, ब्रह्मपुरी, कमला नेहरू नगर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। बताया जाता है कि अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में भूकंप के केन्द्र था, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर यह 6.1 की मापी गई है। हालांकि करीब आधा घंटे बाद माहौल सामान्य हो जाने पर लोग अपने काम में लग गए।

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
Skip to toolbar