
भाविप का सर्व हिन्दू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 को
बिजयनगर। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में होने वाले प्रथम नि:शुल्क सर्व हिन्दू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 31 जोड़े 11 फरवरी को दाम्पत्य सूत्र में बंधेगे।
यह आयोजन स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में किया जाएगा। विवाह सम्मेलन के संयोजक रतनलाल नाहर ने बताया कि सम्मेलन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। परिषद के सदस्य सम्मेलन के लिए सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।
सम्मेलन के सह संयोजक मनोज टेलर ने बताया कि वर-वधुओं की सामूहिक बिन्दौली नगर के मुख्य मार्गों से निकलेगी व वर-वधू पक्ष के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की जा रही है।