
जयपुर। राजस्थान के उदयपुर से चेन्नई के लिये नियमित नई हवाई सेवा शुरु हो गई है।
चित्तौडगढ़ सांसद तथा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा की सलाहकार समिति के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने आज बताया कि इसके तहत शनिवार 3 फरवरी से इंडिगो एयरलाईन का 6ई442 विमान चेन्नई से उदयपुर पहुंचेगा।
यह हवाई सेवा उदयपुर को दक्षिण भारत के चेन्नई से जोड़ रही है जिससे उदयपुर तथा चेन्नई के बीच व्यापार तथा पर्टयन के लिये नये आयाम स्थापित होंगे।
इस नई हवाई उड़ान के लिये जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय उड्डयन मंत्री अशोेक गजपति राजु, राज्यमंत्री जयन्त सिन्हा तथा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आभार व्यक्त किया तथा साथ में उड्डयन मंत्री से उदयपुर से बेंगलुरु के लिये भी नियमित उड़ान को शीघ्र प्रारंभ कराने का अनुरोध किया।